शुक्रवार, 5 जनवरी 2018


नाथद्वारा का लाल बाग🔺



नाथद्वारा राजसमन्द का एक 

अभिन्न शहर हे व यहां काफी सारी 

घुमने लायक जगहें हें, जिनमें 

से अगर लाल बाग का जिक्र नहीं 

किया जाए तो शायद यह 

बेइमानी होगी ।  हाँ तो जनाब  नाथद्वारा

 का लालबाग स्थित हे, कोठारिया 

के मोड के पास ही  नेशनल हाईवे 8 

की मुख्य सडक के किनारे पर। 

यह एक बडा ही सुन्दर बाग है

 व शायद तक लाल रगं के फुलों की 

अधिकता के कारण ही ईसका नाम लाल बाग रखा गया। लाल बाग के अन्दर घुसते ही हमें चारों ओर हरियाली, तरह तरह के पेड, पोधे, फुल आदि दिखाई देते हेँ। अन्दर एक पानी का फव्वारे भी हे जो काफी आकर्षक है । यहां अक्सर फोटोग्राफर भी होते है, जो तरह तरह की पोशाकें भी रखते है, आने वाले सेलानी वे पारंपरिक पोशाकें पहन कर भिन्न भिन्न मुद्राओं में अपने फोटोस् खिंचवाते है ।



लाल बाग के अन्दर ही एक प्राचीन बावडी भी है, जो काफी सुन्दर हे, पहले तो इसमें पानी भी भरा रहता था, पर आजकल यह सूखी हुई हे । इस बावडी का शिल्प काफी उम्दा हे, बेमिसाल हे। यहां एक छोटा सा चिडीयाघर भी है जहां कई तरह के जीव जन्तु व पक्षी हैं । छोटे बच्चे तो कई बार यहां क्रिकेट खेलते भी नजर आते हैं।


अक्सर कई लोग यहां अपने परिवार एवं मित्रों सहित पिकनिक मनाने आते हैं । लालबाग के बाहर ही कई छोटी मोटी चाय पानी व नाश्ते की दुकाने भी है जहां आनेवाले अक्सर नाश्ते वगेरह का ईतंजाम करते रहते हें। कई बार खास मेले के आयोजन भी यहां होते रहते है, वेसे सावन के दिनों मे हरियाली अमावस्या व सखिया सोमवार पर यहां विशेष भीड भरा मेले का सा माहौल रहता है। अगर नाथद्दारा जाएं व ये लाल बाग नहीं देखे तो लगता है, जेसे कुछ खास जरुरी काम पिछे छूट गया है ।

शूबह आठ बजे तक अन्दर जाने का कोई शुल्क नही लगता है ।


परन्तु दश बजे तक म्यूजियम नही खूलता है 


यहा पर देखभाल के लिए गार्ड लगे हुए है ।




2017 से लालबाग का ठेका टाइगर सिक्योरिटीज  के पास है ।


जशवन्त सिंह डोडिया ठि,kotela



जशवन्त सिंह डोडिया ठिकाना-कोटेला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भीम सिंह डोडिया

Dodia rajput sardargarah THAKUR BHIM SINH DODIA > दूसरा सन्धि प्रस्ताव :- दूत :- कुंवर मानसिंह कछवाहा (आमेर) जून, 1573 ...