गुरुवार, 4 जनवरी 2018

कांकरोली का साक्षी गोपाल मंदिर


कांकरोली में दरवाजे के बाहर ही स्थित है, साक्षी गोपाल मंदिर ।


 यह भी काफी पुराना व प्रसिद्ध भगवान कृष्ण का मंदिर है।


 काफी आस्थावान लोग यहां दर्शन करने आते है । गोपाल यानी कृष्ण भगवान को सजाया संवारा जाता है, 


ततपश्चात आरती, पुजा एवं दर्शन आदि होते हैं । 


यहां के स्थानिय कई लोगों की ईस मंदिर के प्रति बडी आस्था है ।


युं तो रोजाना ही दर्शन, पुजा, आरती वगेरह होते है । पर खास तौर से कृष्ण जन्माष्टमी या इस तरह के प्रसिद्ध त्योहारों पर यहां विशेष दर्शन होते है । 


भगवान कृष्ण विशेष रुप से सजाया संवारा जाता है फिर भोग, आरती व पुजा वगेरह होती है । 


अन्नकूट व छप्पनभोग मनोरथ के समय भी यहां दर्शनार्थीयों की खासी भीड होती है। छप्पनभोग के दौरान छप्पन तरह के विभीन्न व्यंझन बनाए जाते हें

व भगवान को भोग लगाया जाता है । 


जय श्री कृष्ण 


Koteladodia.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भीम सिंह डोडिया

Dodia rajput sardargarah THAKUR BHIM SINH DODIA > दूसरा सन्धि प्रस्ताव :- दूत :- कुंवर मानसिंह कछवाहा (आमेर) जून, 1573 ...